Movie prime

 सबसे बड़ी Pulsar की भी तैयारी सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी बजाज

 
बजाज ने सीएनजी बाइक को लाॅन्च करने के दिए संकेत. (Image: Bajaj Auto) Bajaj CNG Bike
 

नई दिल्ली. दोपहिया वाहनों की घरेलू निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपने वाहन पोर्टफोलियो में बड़ा विस्तार करने की रणनीति का खुलासा किया है. कंपनी बहुत जल्द भारत की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल (CNG Motorcycle) लॉन्च कर सकती है. कंपनी के प्रबंधक निदेशक (MD) राजीव बजाज ने नई पल्सर बाइक के साथ सीएनजी से चलने वाली 100cc की बाइक को भी लाने के संकेत दिए हैं. हाल ही में राजीव बजाज ने केंद्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण से सीएनजी वाहनों पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को घटाकर 18% करने का अनुरोध किया था.

उन्होंने कहा कि परिवहन के खर्च को कम करने में सीएनजी बाइक अहम भूमिका निभा सकते हैं. राजीव बजाज ने कहा कि बिना किसी बड़े परिवर्तन के टू-व्हीलर बाजार के विकास स्तर को कोविड-19 के पूर्व स्तर पर ले जाना संभव नहीं है. उन्होंने ने बताया कि सीएनजी वाहनों को रिफ्यूल करना आसान है और इलेक्ट्रिक वाहनों के जैसे इनमें रेंज की भी चिंता नहीं होती.

लॉन्च हो सकती है सबसे हैवी पल्सर
बजाज पल्सर अपने लॉन्च के साथ से ही भारत में युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है. अब कंपनी इसे सबसे बड़े इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन गौर करें तो बजाज पल्सर रेंज 250cc के सबसे बड़े इंजन के साथ उपलब्ध है. वहीं बजाज की सबसे बड़ी इंजन वाली बाइक डोमिनार है जो 400cc इंजन के साथ आती है. यदि बजाज पल्सर को बड़े इंजन के साथ लॉन्च करने का प्लान करती है तो इसे डोमिनार के इंजन के साथ लाया जा सकता है.

बजाज की सीएनजी बाइक
बजाज के लिए सीएनजी बाइक लॉन्च करने का प्लान नया नहीं है. बता दें कि राजीव बजाज ने तकरीबन 17 साल पहले 2006 में एक ऐसी बाइक पर काम शुरू करने के संकेत दिए थे जो कि पेट्रोल के अलावा सीएनजी पर दौड़ने में भी सक्षम थी. इस बाइक में डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की बात कही गई थी. चूंकि अब कंपनी सीएनजी से चलने वाले वाहनों की कीमत कम करने की मांग कर रही है, इसलिए अब ये चर्चा शुरू हो गई है कि कंपनी सीएनजी बाइक लॉन्च कर सकती है.

चेतक के नए वेरिएंट की भी तैयारी
बजाज ऑटो अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ का विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी की योजना चेतक ब्रांड के तहत नए मॉडलों को पेश करने की है. इन मॉडलों का खुलासा आगामी त्योहारी महीने के बाद किया जा सकता है. कंपनी का लक्ष्य इस त्योहारी सीजन तक 10,000 चेतक मॉडलों का प्रोडक्शन करने का है. वहीं अगस्त महीने में कंपनी ने 8,000 यूनिट्स का उत्पादन किया था.

WhatsApp Group Join Now