Movie prime

 सीयूईटी पीजी 2023 पंजीकरण:आज से शुरू, cuet.nta.nic.in पर ऑनलाइन करें आवेदन,यूजीसी चेयरमैन ने शेयर की जानकारी

 
CUET PG 2023 Registration

CUET PG 2023 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस Exams (CUET-PG) 2023 के लिए monday, 20 मार्च, 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रही है. उम्मीदवार आधिकारिक Website cuet.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे. डिटेल शेड्यूल यूजीसी के अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

ट्विटर पर शेयर की ये जानकारी

ट्विटर पर इंफॉर्मेशन शेयर करते हुए UGC के अध्यक्ष ने कहा, “उम्मीदवार आज रात 20.03.2023 से 19.04.2023 की अवधि के दौरान https://cuet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और लागू शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं. भुगतान के लिए Debit/Credit Card, Net Banking, UPI का उपयोग कर सकते हैं".

Announcement on CUET-PG:
NTA will conduct Common University Entrance Test (CUET-PG) for admission into Postgraduate Programmes in Central and other participating Universities / Institutions / Organizations / Autonomous Colleges.

— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) March 20, 2023


सीयूईटी-पीजी पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए जरूरी

एनटीए केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों, संस्थानों, संगठनों और स्वायत्त colleges  में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट Admission (सीयूईटी-पीजी) आयोजित करेगा.

WhatsApp Group Join Now