Public Haryana News Logo

Sirsa News: सीएम मनोहर के जनसंवाद के दूसरे दिन शराब बंदी को लेकर किया यह बड़ा घोषण

 Sirsa News: CM मनोहर लाल ने जनसुनवाई के दौरान नशे की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़ा ऐलान किया है| CM ने कहा कि प्राइवेट नशा केंद्रों से कोई लाभ नहीं हो रहा, इसलिए अब जितने भी नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे वह सरकारी होंगे| 
 | 
Sirsa News: सीएम मनोहर के जनसंवाद के दूसरे दिन शराब बंदी को लेकर किया यह बड़ा घोषण
 

Sirsa News: हरियाणा के CM मनोहर लाल का सिरसा में जनसंवाद कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है| दूसरे दिन CM मनोहर लाल डबवाली विधानसभा के 3 गांव में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे|  मुख्यमंत्री सबसे पहले गांव चोरमार खेड़ा, उसके बाद डबवाली गांव और फिर गांव अबूबशहर में जनसंवाद करेंगे| इस दौरान CM ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा चोरमार साहिब पहुंचकर मत्था टेककर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की, उनके साथ सांसद सनीता दुग्गल भी मौजूद रहीं| जनसंवाद के बाद आज CM गांव अबूबशहर में टूरिस्ट काम्प्लेक्स में रात्रि विश्राम करेंगे| 

राज्य में खुलेंगे सरकारी नशा मुक्ति केंद्र

CM ने जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन गांव चोरमार खेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया| इस दौरान गांव के एक युवा ने CM मनोहर लाल से कहा कि इलाके में नशा सबसे बड़ी समस्या है| खासकर मेडिकल और चिट्टे के नशे से यहां के युवा बर्बाद हो रहे हैं| इस पर CM मनोहर लाल ने कहा कि पिछले दिनों जब ओढ़ा गांव में रैली हुई थी, तब नशे का मुद्दा उठा था, जिसके बाद से सरकार कार्रवाई कर रही है| यहां पर 10 से ज्यादा  प्राइवेट नशामुक्ति केंद्र हैं और 2 सरकारी नशामुक्ति केंद्र, लेकिन प्राइवेट नशा केंद्रों से कोई लाभ नहीं हो रहा|

इसलिए हमने कल निर्णय लिया है अब जितने भी नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे वह सरकारी होंगे| इसके अलावा धार्मिक संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं और समाज सेवा करने वाले लोगों के साथ मिलकर नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे| इसके बाद नशे पर अंकुश लगाया जा सकेगा और जो युवा नशे की तरफ जा रहे हैं उन पर रोक लगेगी|आपको बता दें कि CM मनोहरलाल के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कल भी कालावाली विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते नशे की समस्या का मुद्दा उठा था|

160 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन 

सिरसा दौरे के दूसरे दिन CM मनोहर लाल ने जनसुनवाई के साथ ही चोरमार में 160 करोड़ की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया| इस दौरान मंडी डबवाली के राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन, डबवाली ब्लॉक के वाटर वर्कस के रिमॉडलिंग की आधारशिला भी रखी गई|

रिश्वत मांगने पर पटवारी सस्पेंड

CM मनोहर लाल ने कल जनसुनवाई के दौरान रिश्वत मांगने की शिकायत पर नहरी पटवारी नरेश को सस्पेंड कर दिया| वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी से इलाज के पैसे लेने के मामले में CM ने 7 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here