Public Haryana News Logo

हरियाणा को नई रेलवे लाइन का तोहफा, जानिए कहां से होकर गुजरेगी

 | 
झज्जर से रोहतक (37 किमी) मौजूदा सिंगल लाइन और रोहतक-दोभ भाली-हांसी (68 किमी) का काम उत्तर रेलवे द्वारा किया जा रहा है। दूसरे चरण में हांसी से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार तक 25 किलोमीटर रेल लाइन विकसित की जाएगी।
 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दोनों रेल परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय रेल मंत्रालय से बातचीत की जाएगी ताकि लागत में 50-50 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इन्हें जल्द से जल्द लागू किया जा सके.

अगर केंद्र सरकार इन परियोजनाओं की आधी लागत वहन करने को तैयार है तो राज्य सरकार आधी लागत वहन करने को तैयार है।

आपको बता दें कि नई दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट और हिसार एयरपोर्ट के बीच रेल संपर्क स्थापित करने का प्रस्ताव काफी समय से चल रहा है।

गढ़ी हरसरू, फर्रुखनगर और झज्जर के बीच रेल संपर्क

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने आईजीआई एयरपोर्ट और हिसार के महाराजा अग्रेसन एयरपोर्ट को बिजवासन, गुरुग्राम, गढ़ी हरसरू, सुल्तानपुर, फर्रुखनगर और झज्जर होते हुए रेल कनेक्टिविटी देने का फैसला किया है.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में गढ़ी हरसरू, फर्रुखनगर और झज्जर के बीच रेल संपर्क विकसित किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार को जोड़ा जाएगा।

डबल लाइन में विकसित किया जाएगा

एचआरआईडीसी द्वारा प्रस्तावित परियोजना गढ़ी हरसरू-फारुखनगर (11 किमी) मौजूदा सिंगल लाइन और फर्रुखनगर-झज्जर (24 किमी) मिसिंग लिंक को डबल लाइन में विकसित करेगी। इस पर 1225 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

झज्जर से रोहतक (37 किमी) मौजूदा सिंगल लाइन और रोहतक-दोभ भाली-हांसी (68 किमी) का काम उत्तर रेलवे द्वारा किया जा रहा है। दूसरे चरण में हांसी से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार तक 25 किलोमीटर रेल लाइन विकसित की जाएगी।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here