Public Haryana News Logo

हिसार में पेड़ से टकराई रोडवेज: बस के सामने आ गई लड़की, ड्राइवर ने दूसरी तरफ घुमाई तो हुआ हादसा

 | 
हिसार में रोडवेज पेड़ से टकराई:बस के आगे आई बच्ची, ड्राइवर ने दूसरी साइड मोड़ी तो हो गया हादसा
 

हिसार में रोडवेज बस के आगे बच्ची आ गई। लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को दूसरी साइड मोड़ दिया। जिससे बच्ची नीचे आने से बच गई। हालांकि इस हादसे में बस का नुकसान हुआ है और परिचालक के पैर में हलकी चोट लगी है, लेकिन सवारियां सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक तलवंडी बादशाहपुर से सुबह 7 बजे रोडवेज की बस हिसार के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस तलवंडी बादशाहपुर से निकली तो अचानक बस के आगे भाग कर एक छोटी बच्ची आ गई।

दूसरी बस से रवाना किए यात्री
बच्ची बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को दूसरी ओर मोड़ दिया। जिससे बस कीकर के पेड़ से से टकरा गई। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं घटना के बाद बच्ची सहम गई। इधर, बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही गांव के सरपंच प्रतिनिधि और मौजिज लोग पहुंच गए। इसके बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और दूसरी बस से रवाना किया गया।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here