Movie prime

 50 मीटर फ्री पिस्टल टीम में जीता गोल्ड, हरियाणा की बेटी ने शूटिंग में लहराया परचम

 
हरियाणा की बेटी ने शूटिंग में लहराया परचम, 50 मीटर फ्री पिस्टल टीम में जीता गोल्ड
 

 हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली टियाना ने अजरबैजान में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया है.टियाना फोगाट ने अपनी इस जीत से देश और प्रदेश का नाम रौशन किया है. साइबर सिटी गुरुग्राम की रहने वाली 16 वर्षीय टियाना ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अपने देश को तिहरी सफलता दिलवा कर अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है.अजरबैजान की राजधानी वाकू सिटी में चल रही सीनियर वर्ल्ड शूटिंग प्रतियोगिता में टियाना फोगाट ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 50 मीटर फ्री पिस्टल की टीम प्रतियोगिता में अपने देश के लिए स्वर्ण जीतने के साथ ही 50 मीटर फ्री पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य जीतकर अपने पदकों की संख्या में इजाफा किया.

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल के टीम प्रतियोगिता में भी अपने देश के लिए कांस्य पदक जीत कर टियाना ने सफलता के इस क्रम को बनाए रखा.16 वर्षीय टियाना इससे पूर्व भी अनेकों बार अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में अपने देश के लिए पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी हैं. टियाना इससे पहले तीन बार जूनियर विश्व प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं.

टियाना के पिता हैं अध्यापक
गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित स्कूल में वरिष्ठ खेल शिक्षक के रूप में कार्यरत देवेंद्र फोगाट व नीलम फोगाट की बेटी टियाना फोगाट सेक्टर 14 स्थित डीएवी स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं.टियाना को छोटी-सी उम्र में ही शूटिंग खेल के प्रति रुझान हो गया.टियाना के पिता के मुताबिक टियाना का सपना है कि वह अपने देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर देश का सम्मान बढ़ाए.

घर में जश्न, पिता की युवाओं को नसीहत
बेटी की जीत पर घर में खुशी का माहौल है.दूर-दूर से लोगों के फोन आ रहे हैं,बधाइयां आ रही हैं.ऐसे में टियाना ने अपनी उम्र के बच्चों को भी सलाह दी है कि अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलें और नशे से दूर रहें.

WhatsApp Group Join Now