Public Haryana News Logo

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 18 मई को भिवानी आएंगे

 | 
 Haryana Khabar
 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 18 मई को भिवानी जिले के दौरे पर रहेंगे। खबरों के मुताबिक , दुष्यंत चौटाला भिवानी शहर में आयोजित करीब 25 विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

दुष्यंत चौटाला टाययान पाना, लक्ष्मी नगर, दादरी गेट, न्यू हाउसिंग बोर्ड, हनुमान गेट, कन्हैया लाल हॉस्पिटल, प्रजापति धर्मशाला, पतराम गेट, हनुमान मंदिर जोहड़, पीपली वाली जोहड़, घंटाघर चौक, किरोड़मल मंदिर, हरजीकान चौक, खाड़ मोहल्ला, अनाज मंडी, जितू वाला जोहड़, वार्ड नंबर 18, सेवा नगर, सेक्टर 23 आदि जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

साथ ही इसी दौरान वह शहरवासियों को संबोधित करेंगे तथा उनकी समस्याएं सुनेंगे। वहीं  ,  बताया जा रहा है19 मई शुक्रवार को वह पानीपत और सोनीपत के दौरे पर रहेंगे।