Movie prime

 हरियाणा के इन 10 जिलों में चलेंगी 800 नई इलेक्ट्रिक बसें, हरियाणा सरकार ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा

 
 Haryana Update: हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा हमारे देश में हर जगह यातायात की सुविधा के लिए बसें चलती है। ये तो हम सभी जानते हैं कि ये बसे पेट्रोल और डीजल से चलते हैं। जिसके कारण हमारे देश में प्रदूषण अत्यधिक बढ़ता जाता है। जिसे लोग काफी बीमार होते जा रहे हैं। इन सभी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने वाले है।10 जिलों में 800 बसें आएंगी।   इनमें 600 नॉन एसी व 200 एसी बसें होंगी। एक बार बैटरी चार्ज होने पर बस 200 किमी का सफर तय करेगी। इन बसों में पहले से चल रही बसों के समान किराया लगेगा। जबकि एसी बसों में डेढ़ गुणा किराया लगेगा।   सरकार बना चुकी है 2000 बसे खरीदने का योजना  बसों का संचालन नगर निगम द्वारा किए जाने पर विचार किया जा रहा है।इसके अलावा स्पेशल पर्पज व्हीकल योजना के तहत भी संचालन हो सकेगा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को यह प्रपोजल सीएमओ को भेजेंगे। यहां से अनुमति मिलते ही बसें आएंगी। संभावना यही है कि नवंबर में पहली बस आएगी।जो महीनेवार बढ़ती रहेंगी। सरकार पहले भी 2000 अन्य बसें खरीदने की योजना बना चुकी है।  एक बस को 12 साल या10 लाख किलो मीटर तक चलाने की योजना  इन बसों के लिए हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने सीईसीएल कंपनी से संपर्क किया है।जहां इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर बातचीत का दौर शुरू हुआ है। कंपनी की ओर से ड्राइवर, चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक रिपेयर मैनेजमेंट, बिजली खर्च आदि शामिल होगा।  एक बस को 12 साल या 10 लाख किलोमीटर तक चलाने की योजना है। कंपनी की ओर से देश के 5 शहर सूरत, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलूर और कोलकाता के लिए 5,450 बसें देने के लिए टेंडर फाइनल हुआ है   1 बस की लंबाई 12 मीटर होगी   एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक चलेंगी।रोडवेज अधिकारियों के अनुसार। एक बस की लंबाई 12 मीटर होगी, इसमें 50 प्लस सीट होंगी। यह बस एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। प्रपोजल पर सीएमओ से यदि इसी माह मुहर लग जाती है तो बसें नवंबर तक हरियाणा में आना शुरू हो जाएंगी।   रोडवेज डिपो में इन बसों की चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।  इन बसों का संचालन यूं तो शहरों में करने की योजना है।लेकिन इन बसों को दूसरे जिलों तक भी कनेक्ट किया जाएगा।हरियाणा में एक से दूसरे जिले की दूरी इतनी अधिक नहीं है। चूंकि बस 200 किलोमीटर तक चल सकेगी।रोडवेज डिपो में इन बसों की चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।  इन सभी जिलों में चलने वाली है बस   फरीदाबाद - 100  गुड़गांव - 50  पानीपत - 80  अम्बाला - 100  यमुनानगर - 80  हिसार - 100  रोहतक - 80  करनाल - 100  सोनीपत - 80  पंचकूला - 50  जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा।इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। 800 बसों का 10 जिलों में संचालन किए जाने की योजना है। प्रपोजल तैयार कर सीएम को भेजा जाएगा।
 

 Haryana Update: हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा हमारे देश में हर जगह यातायात की सुविधा के लिए बसें चलती है। ये तो हम सभी जानते हैं कि ये बसे पेट्रोल और डीजल से चलते हैं। जिसके कारण हमारे देश में प्रदूषण अत्यधिक बढ़ता जाता है। जिसे लोग काफी बीमार होते जा रहे हैं। इन सभी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने वाले है।10 जिलों में 800 बसें आएंगी।


इनमें 600 नॉन एसी व 200 एसी बसें होंगी। एक बार बैटरी चार्ज होने पर बस 200 किमी का सफर तय करेगी। इन बसों में पहले से चल रही बसों के समान किराया लगेगा। जबकि एसी बसों में डेढ़ गुणा किराया लगेगा।


सरकार बना चुकी है 2000 बसे खरीदने का योजना

बसों का संचालन नगर निगम द्वारा किए जाने पर विचार किया जा रहा है।इसके अलावा स्पेशल पर्पज व्हीकल योजना के तहत भी संचालन हो सकेगा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को यह प्रपोजल सीएमओ को भेजेंगे। यहां से अनुमति मिलते ही बसें आएंगी। संभावना यही है कि नवंबर में पहली बस आएगी।जो महीनेवार बढ़ती रहेंगी। सरकार पहले भी 2000 अन्य बसें खरीदने की योजना बना चुकी है।

एक बस को 12 साल या10 लाख किलो मीटर तक चलाने की योजना

इन बसों के लिए हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने सीईसीएल कंपनी से संपर्क किया है।जहां इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर बातचीत का दौर शुरू हुआ है। कंपनी की ओर से ड्राइवर, चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक रिपेयर मैनेजमेंट, बिजली खर्च आदि शामिल होगा।

एक बस को 12 साल या 10 लाख किलोमीटर तक चलाने की योजना है। कंपनी की ओर से देश के 5 शहर सूरत, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलूर और कोलकाता के लिए 5,450 बसें देने के लिए टेंडर फाइनल हुआ है


1 बस की लंबाई 12 मीटर होगी 

एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक चलेंगी।रोडवेज अधिकारियों के अनुसार। एक बस की लंबाई 12 मीटर होगी, इसमें 50 प्लस सीट होंगी। यह बस एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। प्रपोजल पर सीएमओ से यदि इसी माह मुहर लग जाती है तो बसें नवंबर तक हरियाणा में आना शुरू हो जाएंगी।


रोडवेज डिपो में इन बसों की चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

इन बसों का संचालन यूं तो शहरों में करने की योजना है।लेकिन इन बसों को दूसरे जिलों तक भी कनेक्ट किया जाएगा।हरियाणा में एक से दूसरे जिले की दूरी इतनी अधिक नहीं है। चूंकि बस 200 किलोमीटर तक चल सकेगी।रोडवेज डिपो में इन बसों की चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

इन सभी जिलों में चलने वाली है बस 

फरीदाबाद - 100

गुड़गांव - 50

पानीपत - 80

अम्बाला - 100

यमुनानगर - 80

हिसार - 100

रोहतक - 80

करनाल - 100

सोनीपत - 80

पंचकूला - 50

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हरियाणा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा।इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। 800 बसों का 10 जिलों में संचालन किए जाने की योजना है। प्रपोजल तैयार कर सीएम को भेजा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now