अद्भुत! सपना चौधरी ने जालीदार घूंघट पहनकर किया दमदार डांस, लोगों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए

वहीं हाल ही में देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Video) का एक नया वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। जिसमें देसी क्वीन ने टाइट येलो सूट पहना हुआ है और स्टेज पर घूंघट ओढ़े ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के फैंस की भीड़ भी उमड़ी पड़ी है।
दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रही है वो एक गांव की है जहां सपना का स्टेज डांस का कार्यक्रम था। सपना अपने देसी अंदाज के साथ हरियाणवी गाने Ghunghat Jaalidar गाने पर अलग अलग डांस मूव्स करती हुई दिख रही हैं। इस गाने पर जब सपना डांस कर रही है तो वहां मौजूद सभी दर्शक टकटकी लगाए बस देखते ही जा रहे है।
आप इस गाने के वीडियो को Sapna chaudhary ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर देख सकते है। जहां इसे लाखों बार देखा जा चुका है। कई लोग तो सपना को इस रूप में देख उनकी तारीफ करते भी नहीं थक रहे है।
वहीं सपना चौधरी के (Sapna Choudhary Music Video) आए दिन नए गाने और वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही रहते हैं, जिसे देखने के लोग इनके फैंस इंतजार में रहते है। साथ ही सपना ने कई हरियाणवी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखा अपने फैंस का दिल लुटा लिया है।