Public Haryana News Logo

जब इस एक्ट्रेस ने किया प्रपोज तो सलमान खान ने दिया ये जवाब और फिर...

 सलमान खान सोमी अली लव अफेयर: असल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सोमी और सलमान नेपाल जा रहे थे, एक्ट्रेस ने सलमान को अपने दिल की बात बताई।
 | 
Salman Khan Somy Ali Love Affair
 सलमान खान लव अफेयर: सलमान खान (सलमान खान) बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार हैं। फिल्में बल्कि पर्सनल लाइफ के साथ ना भी सलमान अक्सर अनादिकाल से रहते हैं। सलमान खान ने भले ही शादी नहीं की है लेकिन इसके बावजूद उनकी कई एक्ट्रेसेस से लेकर अफेयर्स की खबरें मीडिया में आ गई हैं। इन अभिनेत्रियों में संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, वैभव कैफ आदि के नाम शामिल हैं। आज हम आपको 90 के दौर में सलमान खान की गर्लफ्रेंड सोमी अली (सोमी अली) से एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं।
   

सलमान खान को देखते ही लट्टू हो गईं थीं सोमी अली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमी अली अमेरिका के मियामी शहर में रहती थीं. एक दिन उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' देख ली और इसे देखते ही उनपर सलमान का कोई जादू सा चल गया. कहते हैं कि सोमी, सलमान को पाने की चाहत में इंडिया चली आईं. यहां सोमी ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया ताकि सलमान के करीब आ सकें और अपने दिल की बात कह सकें. 

fallback

जब सोमी ने सलमान को बताई अपने दिल की बात 

कहते हैं कि एक दिन सोमी अली ने अपने दिल की बात सलमान खान को बता दी. असल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सोमी और सलमान नेपाल जा रहे थे यहीं रास्ते में एक्ट्रेस ने सलमान को अपने दिल की बात बताई. खबरों की मानें तो सोमी की बात सुनकर सलमान ने कहा कि वे ऑलरेडी एक रिलेशन में हैं, बोलते हैं कि सोमी ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं हैं. इसके कुछ ही समय बाद सलमान खान और सोमी अली का अफेयर शुरू हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनका अफेयर 1991 से लेकर 1999 तक चला था. बात यदि फिल्मों की कारें तो सोमी ‘कृष्ण अवतार’, ‘अंत’, ‘यार गद्दार’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here