Public Haryana News Logo

फिल्म आदिपुरुष में रावण की पत्नी मंदोदरी बनी ये ग्लैमरस एक्ट्रेस ले गईं 2 मिनट के रोल के लिए 'लक्ष्मण' के बराबर

 | 
 फिल्म आदिपुरुष में रावण की पत्नी मंदोदरी बनी ये ग्लैमरस एक्ट्रेस ले गईं 2 मिनट के रोल के लिए 'लक्ष्मण' के बराबर
 

नई दिल्ली। हाल ही में सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष ने देशभर में बवाल मचाया हुआ है। फिल्म को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में रावण और हनुमान जी के लुक्स को लेकर विवाद छिड़ गया है। महाबली हनुमान जी के डायलॉग्स को सुनने के बाद मेकर्स को ट्रोल होना पड़ रहा है। फिल्म को देखने के बाद ज्यादातर लोग खफा नजर आ रहे हैं।

 कुल मिलकर देखा जाएं तो फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई है और इसे बैन करने की मांग की जा रही है। आदिपुरुष में रावण की पत्नी मंदोदरी पर किसी का ध्यान नहीं गया। इस फिल्म में सोनल चौहान ने रावण की पत्नी सैफ अली खान की भूमिका निभाई है। हालांकि मंदोदरी के रोल में सोनल चौहान ने जो भी डायलॉग बोले, वो रामायण से बिल्कुल अलग हैं।

यदि आपने रामानंद सागर की रामायण देखी होगी तो आपको याद होगा कि मंदोदरी बार-बार लंका को युद्ध करने से रोकती है। फिल्म आदिपुरुष में, लंकेश के युद्ध में जाने से पहले, वह एक विधवा के रूप में सफेद कपड़े पहने दिखाई देती है। फिल्म में सोनल चौहान का किरदार केवल 2 -5 का है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस छोटे सीन के लिए एक्ट्रेस ने 1 . 5 करोड़ रुपये चार्ज किया है।

फिल्म के प्रोड्यूसर यानी निर्माता में भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, राजेश नायर ने मिलकर किया है। एक्शन डायरेक्टर रमज़ान बुलट व प्रद्युम्न कुमार स्वैन है। इस फिल्म को हिंदी, कन्नडा, मलयालम, तामिल, तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनन माता सीता, सनी सिंह लक्ष्मण, देवदत्त नागे महाबली हनुमान और सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में वत्सल सेठ ने इंद्रजीत का रोल निभाया है। सोनल चौहान मंदोदरी के रोल में है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here