श्रीदेवी-जया प्रदा,एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती थीं जानिए एक बार मेकअप रूम में क्या हुआ था?

तकरीबन आठ फिल्मों में किया काम
श्रीदेवी और जया प्रदा ने तकरीबन आठ फिल्मों में साथ काम किया था लेकिन बावजूद इसके इनके बीच की राइवलरी कम नहीं हुई थी. आज जो किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो साल 1984 में आई फिल्म 'मकसद' का है. फिल्म मकसद में श्रीदेवी और जया प्रदा के साथ ही जितेंद्र और राजेश खन्ना काम कर रहे थे. बताते हैं कि इन दोनों ही स्टार्स को पता था कि श्रीदेवी और जया आपस में बात नहीं करतीं थीं. ऐसे में इन्होंने जया और श्रीदेवी का पैचअप करवाने के लिए एक तरकीब सोची.
मेकअप रूम में किया बंद लेकिन जब दरवाजा खोला तो…
कहते हैं कि श्रीदेवी और जया प्रदा आपस में बात करेंगी ये सोचकर राजेश खन्ना और जितेंद्र ने इन्हें मेकअप रूम में बंद कर दिया था. दोनों एक्ट्रेस लगभग दो घंटों तक मेकअप रूम में बंद रहीं लेकिन जब दरवाजा खोला गया तो देखते हैं कि दोनों मेकअप रूम के अलग-अलग कोने में बैठी हुईं थीं. ये देखकर कहते हैं कि राजेश खन्ना और जितेंद्र ने भी अपना सिर पकड़ लिया था. बहरहाल, बताते चलें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन हो गया था.