Public Haryana News Logo

श्रीदेवी-जया प्रदा,एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती थीं जानिए एक बार मेकअप रूम में क्या हुआ था?

 श्रीदेवी जया प्रदा कैट फाइट: कहा जाता है कि फिल्मों में भले ही श्रीदेवी और जया प्रदा एक-दूसरे की करीबी दिखती हों लेकिन रियल लाइफ में ये एक-दूसरे से भी बात नहीं करतीं।
 | 
Sridevi Jaya Prada Cat Fight
 श्रीदेवी जया प्रदा प्रतिद्वंद्विता:श्रीदेवी (श्रीदेवी) अपनी समय की मशहूर अभिनेत्री करती थीं,श्रीराम से जुड़ीं फिल्में किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं। कहते हैं कि एक बार इस स्टारडम के स्टारडम का सितारा बनकर उभरे थे कि कई हीरो उनके साथ काम करने में डरे हुए थे। वहीं, कई एक्ट्रेसेस के साथ भी श्रीदेवी की राइवलरी जगजाहिर थीं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम जया प्रदा (Jaya Prada) का था, जिनके साथ श्रीदेवी की राइवलरी के खूब चर्चे थे। कहते हैं कि फिल्मों में भले ही श्रीदेवी और जया प्रदा एक-दूसरे की खास पहचान रखती हों लेकिन रियल लाइफ में ये एक-दूसरे से बात भी नहीं करतीं।

तकरीबन आठ फिल्मों में किया काम 

श्रीदेवी और जया प्रदा ने तकरीबन आठ फिल्मों में साथ काम किया था लेकिन बावजूद इसके इनके बीच की राइवलरी कम नहीं हुई थी. आज जो किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो साल 1984 में आई फिल्म 'मकसद' का है. फिल्म मकसद में श्रीदेवी और जया प्रदा के साथ ही जितेंद्र और राजेश खन्ना काम कर रहे थे. बताते हैं कि इन दोनों ही स्टार्स को पता था कि श्रीदेवी और जया आपस में बात नहीं करतीं थीं. ऐसे में इन्होंने जया और श्रीदेवी का पैचअप करवाने के लिए एक तरकीब सोची. 

मेकअप रूम में किया बंद लेकिन जब दरवाजा खोला तो… 

कहते हैं कि श्रीदेवी और जया प्रदा आपस में बात करेंगी ये सोचकर राजेश खन्ना और जितेंद्र ने इन्हें मेकअप रूम में बंद कर दिया था. दोनों एक्ट्रेस लगभग दो घंटों तक मेकअप रूम में बंद रहीं लेकिन जब दरवाजा खोला गया तो देखते हैं कि दोनों मेकअप रूम के अलग-अलग कोने में बैठी हुईं थीं. ये देखकर कहते हैं कि राजेश खन्ना और जितेंद्र ने भी अपना सिर पकड़ लिया था. बहरहाल, बताते चलें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन हो गया था.

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here