हेकड़ी दिखाते हुए इन ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकरा दिया था गोविंदा ने, इन फिल्मों में ही सनी देओल और शाहरुख खान को बनाया स्टार

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) को आखिर कौन नहीं जानता। गोविंदा (Govinda) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने अपने समय में बड़ी बड़ी फिल्में दी है। और उनकी फिल्में व्यापार करने में भी सफल रही हैं। एक समय ऐसा था जब कहा जाने लगा था कि बॉलीवुड को गोविंदा से बड़ा सुपरस्टार नहीं मिल सकता। उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से होने लगी थी।
लेकिन ऐसा क्या हुआ कि गोविंदा का करियर ऊपर जाते जाते, एकदम से नीचे आ गया और खत्म हो गया। आज अभिनेता के पास फिल्में नहीं है। फिल्मी गलियारों की माने तो कहा जाता है कि अगर अभिनेता ने इन पांच फिल्मों को ठुकराया नहीं होता तो वह आज भी सुपरस्टार ही होते। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जिस समय मुझे अनिल शर्मा ने ग़दर सुनाई थी तो उसमें बहुत गालियां थी।
मैंने सोचा कि मैं किसी आदमी से पंगा नहीं लेता हूं। लेकिन आप मुझे देश स्टेट क्या बता रहे हो। बहुत गालियां थी उसमें। इसके अलावा अभिनेता गोविंदा ने यश चोपड़ा की फिल्म चांदनी को लेकर भी बताया। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के अंदर जो किरदार मुझे मिला था वह फिल्म में अपाहिज हो जाता है।
ऐसे में उस समय गोविंदा अपने करियर के पीक पर थे और उन्हें अपाहिज का किरदार निभाना पसंद नहीं था। इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से भी मना कर दिया। इसके अलावा गोविंदा को फिल्म देवदास में चुन्नीलाल का किरदार मिला था।
गोविंदा ने बताया कि उस समय मेरा काफी नाम था। मैंने सोचा कि मैं स्टार हूं और मुझे कैरेक्टर रोल दिया जा रहा है। इसी वजह से मैंने इस फिल्म में भी काम करने से मना कर दिया। गोविंदा को सुभाष घाई की फिल्म ताल भी मिली थी। लेकिन दोनों के बीच बनी नहीं और दोनों इस फिल्म में नज़र नहीं आए।