अपनी पत्नी आम्रपाली की हॉट अदाएं देखें निरहुआ मूड में नजर आए निरहुआ ने आधी रात को किया जबरदस्त रोमांस

गाने में आम्रपाली ने लाल कलर की आउटफिट पहनी हुई है। एक्ट्रेस जमकर अपनी हॉट अदाओं से निरहुआ को मदहोश करती हुईं नजर आ रही हैं। निरहुआ भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है।
भोजपुरी गाना ‘तोहर आदत हो रहल बा’ को नीलकमल सिंह ने गाया है, जबकि गाने के बोल संदीप जैन ने लिखे हैं। गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। इस वीडियो को मनोज नारायण ने डायरेक्ट किया है, जबकि, इस फिल्म के निर्माता राजेश कुमार एच वर्मा हैं। इस गाने में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे से अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं।
निरहुआ के इस गाने को Neelkamal Singh Hits नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। गाने को खबर लिखें जाने तक 16,00,814 से अधिक बार देखा जा चुका है और व्यूज का आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है।
फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली डोबे, अवधेश मिश्रा, मनोज नारायण, प्रकाश जैस, संजय महानंद, जे. नीलमणि, शंकु अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।