Public Haryana News Logo

अपनी पत्नी आम्रपाली की हॉट अदाएं देखें निरहुआ मूड में नजर आए निरहुआ ने आधी रात को किया जबरदस्त रोमांस

 | 
 Amrapali
 Nirahua – Amrapali Romance Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी की सुपरहॉट, बोल्ड और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इनकी जोड़ी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। इस जोड़ी के गाने यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही वायरल होते हैं। इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है। निरहुआ और आम्रपाली को एक साथ देखने के लिए लोग हमेशा बेताब भी रहते हैं। ऐसे में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘रोमियो राजा’ (Romeo Raja) का एक गाना ‘तोहर आदत हो रहल बा’ (Tohar Adat Ho Rahal Ba) यूट्यूब पर एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है।

गाने में आम्रपाली ने लाल कलर की आउटफिट पहनी हुई है। एक्ट्रेस जमकर अपनी हॉट अदाओं से निरहुआ को मदहोश करती हुईं नजर आ रही हैं। निरहुआ भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है।

भोजपुरी गाना ‘तोहर आदत हो रहल बा’ को नीलकमल सिंह ने गाया है, जबकि गाने के बोल संदीप जैन ने लिखे हैं। गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। इस वीडियो को मनोज नारायण ने डायरेक्ट किया है, जबकि, इस फिल्म के निर्माता राजेश कुमार एच वर्मा हैं। इस गाने में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे से अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं।

निरहुआ के इस गाने को Neelkamal Singh Hits नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। गाने को खबर लिखें जाने तक 16,00,814 से अधिक बार देखा जा चुका है और व्यूज का आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है।

फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली डोबे, अवधेश मिश्रा, मनोज नारायण, प्रकाश जैस, संजय महानंद, जे. नीलमणि, शंकु अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here