Public Haryana News Logo

सारा अली खान को मैगजीन कवर पर पोज देना भारी पड़ गया, इस वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं

 | 
Sara Ali Khan को मैगजीन कवर पर पोज देना पड़ गया भारी, इस वजह से आ गईं ट्रोलर्स के निशाने पर
 

Sara Ali Khan Latest News: सारा अली खान की तस्वीर हाल ही में एक नामचीन मैगजीन के कवर पर नजर आईं और लोगों को उनका ये अंदाज भी खूब पसंद आया. लेकिन इस कवर पेज पर पोज करना उन्हें भारी पड़ गया है. लोगों ने इसी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल भी कर दिया. नेटिजन्स इस तस्वीर और सारा के लुक पर अपने अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं जो वाकई मजेदार भी हैं. 

सारा की तस्वीर की बात करें तो फेमस मैगजीन के कवर पेज पर सारा हरे रंग के कपड़े में लिपटीं दिख रही हैं. उन्होंने उसे इस तरह से पहना है जैसे वो कोई ड्रेस हो. माथे पर बिंदी लगाई है और हाथ ऊपर करके वो पोज दे रही है. जैसे ही ये तस्वीर सारा ने पोस्ट की तो इस पर मजेदार कमेंट की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने लिखा- ये बहुत ही बुरा है. सारा के फेस को देखो किसी अबला नारी की तरह वो लग रही हैं. वहीं दूसरे ने कमेंट किया-जब टीचर आपको सजा दें और कहे हाथ ऊपर करो. वहीं एक ने तो उन्हें ताल फिल्म से ऐश्वर्या राय ही कह डाला. लेकिन इससे भी ज्यादा कहा जा रहा है कि सारा फिल्मफेयर ट्रॉफी की नकल करते हुए उसी की तरह पोज दे रही हैं. 

सारा के पास नहीं हैं डिजाइनर कपड़े
इस मैगजीन शूट के दौरान सारा अली खान ने इंटरव्यू भी दिया और रिवील किया कि उनकी अलमारी में एक भी डिजाइनर कपड़ा नहीं हैं. शुरुआत में इसी बात के लिए जहां उन्हें जज किया जाता था तो वहीं आज इसी बात के लिए उनकी तारीफ की जाती है. उनके मुताबिक वो अपनी ईमानदारी को डिजाइनर कपड़ों से ज्यादा प्राउडली पहनती हैं. सारा काफी डाउन टू अर्थ हैं. स्ट्रीट शॉपिंग से लेकर ऑटो में सफर करने तक सारा हर बात से चर्चा में आ जाती है. वहीं सारा ने कुछ समय पहले ये भी खुलासा किया था कि वो काफी कंजूस हैं और पैसे बहुत ही सोच समझकर खर्च करती हैं.   

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here