Public Haryana News Logo

सपना चौधरी का सुसाइड नोट हुआ वायरल, जहर खाने से पहले लिखा था मुझे रोको...

 | 
 सपना चौधरी का सुसाइड नोट हुआ वायरल, जहर खाने से पहले लिखा था मुझे रोको...
 सपना चौधरी सुसाइड: हरियाणा की आन बान शाँत माने जाने वाला सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को आज के समय में कौन नहीं जानता। सपनों के बच्चों से लेकर बुद्धों के समूहों में समाई हुई है। जिनके नए गाने फिर से पुराने हो गए हैं, सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन में बने रहें। इसलिए ही नहीं सपने के फैन्स भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ साल पहले सपना चौधरी ने एक बार खुद को जान से मारने की कोशिश की थी।

यह बात है साल 2016 की, जब सपना के एक स्टेज डांस को लेकर काफी विरोध हो गया था। जहां सपना के ऊपर जातिवाद का बढ़ावा लगाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद सपना चौधरी पर मामला भी दर्ज हुआ था। वहीं, सपना पुलिस स्टेशनों के चक्कर काटते हुए और बदनामी को झेल नहीं पाई जिस कारण उन्होंने अपना सुसाइड करने के लिए जहर खा लिया था। इसके बाद उनको किसी भी तरह से अस्पताल में एडमिट करवाया गया और उनका इलाज किया गया।

हालांकि इलाज के बाद सपना की हालत में सुधार हो गया और वो ठीक हो गई। लेकिन आपको बता दें कि सपना ने सुसाइड करने से पहले 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने गुरुग्राम के नवाब सतपाल तंवर का नाम लिखा था और लिखा कि क्या मुझसे पहले हरियाणा इंडस्ट्री में किसी ने स्टेज डांस नहीं किया? तुम सब लोग मुझे बदनाम क्यों कर रहे हो, मुझे बदनाम करना बंद कर दो।

आज वही सपना देश और दुनिया में हरियाणवी इंडस्ट्री का नाम ऊंचा कर अपना नाम कमा रही है। जिनके चाहने वालों की लंबी कतार लगी हुई है। इनके गाने जब भी कहीं बजते हैं हर कोई ठुमकने को मजबूर हो जाता है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here