Public Haryana News Logo

सपना चौधरी ने कर दिया गजब, स्टेज से नीचे उतर ताऊ के पास फिर हो गई...

 | 
Sapna Choudhary
 नई दिल्ली : हरियाणवी गाने लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। लोग हरियाणवी गानों को देखना और सुनना आज के समय में बेहद पसंद करते हैं। हरियाणा के गानों की बात हो और सपना चौधरी के बारे में बात ना की जाय हो ऐसा हो ही नहीं सकता। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ही वही इंसान है जिसने देश भर में हरियाणा के डांस को इतना मशहूर किया है आज हर कोई हरियाणा के गानों के बारे में जानता है।

बिग बॉस 11 की प्रतियोगी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने जनवरी 2020 में अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। उन्होंने उसी वर्ष अक्टूबर में माता-पिता बनने का फैसला किया। सपना अपनी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं और social media पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम शेयर करती हैं।


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का इंटरनेट पर अब हाल ही में एक और गाना वायरल हो रहा है। सपना चौधरी के गाने के बोल के बारे में बात करें तो उसके बोल है जले। इस वायरल होते हुए गाने के views और Like के बारे में बात करें तो सपना चौधरी के इस गाने को अब तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है।

इस गाने के लेख लिखे है Naveen Vishu Baba ने। वही इस गाने का म्यूजिक RK Crew द्वारा दिया गया है। सपना के इस गाने को गाया है शिवा चौधरी ने। वही उनके फैंस लगातार इस गाने पर कमेंट किए जा रहे हैं और इस गाने को शेयर भी कर रहे हैं।

हरियाणा की डांसिंग क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी के बहुत सारे फेन्स हैं। वह तब मशहूर हुईं जब एक स्थानीय कार्यक्रम में लोकप्रिय गीत तेरी आंख्या का यो काजल पर उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो गया और यूट्यूब पर इसे 378 मिलियन बार देखा गया।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here