बंद कैमरे में मोनालिसा ने गाया गुलु-गुलु गाते हुए पवन सिंह, एक्टर्स ने भर-भरकर किया रोमांस, हंगामा

इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और मोनालिसा के बीच सुहागरात वाला सीन देखने को मिल रहा है। गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस मोनालिसा के संग पलंगतोड़ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
गाने में ट्विस्ट तब आता है जब इनके रोमांस को देख भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह को अचानक बहुत ही ज्यादा गुस्सा आना शुरू हो जाता है। यह गाना फिल्म ‘पवन राजा’ का है, जिसमें Monalisa actor Pawan Singh की पत्नी की भूमिका निभाती हुईं नजर आ रही हैं।
मोनालिसा का 2017 का ऐसा गाना आपने नहीं देखा होगा - जग है पा जाता | जिद्दी प्रेमी पवन सिंह |भोजपुरी
बता दें कि इस गाने को Pawan singh और Indu Sonali ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल Manoj Matlabi ने लिखें हैं और म्यूजिक से सजाया है Avinash Jha”Ghunghroo” ने। गाने में दोनों की स्टार बंद कैमरे में जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।