आदिपुरुष के लिए कृतिका नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इन 4 एक्ट्रेस ने ठुकराया 'सीता' का रोल, हैरान कर देंगे 1 नाम

Public Haryana News : क्या आप जानते हैं 'आदिपुरुष' (Adipurush) में कृति सैनन डायरेक्टर ओम राउत की पहली पसंद नहीं थीं. फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर ने कृति से पहले साउथ और बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को अप्रोच किया, जब सबने मना कर दिया, तो कृति के अलावा उन्हें कोई और विकल्प नहीं बचा. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं 'आदिपुरुष' के मेकर्स कृति से पहले 4 एक्ट्रेस को अप्रोच किया.
कृति सैनन ने आदिपुरुष में दमदार अदाकारी दिखाई है. उनके चेहरे पर जानकी भाव ऑडियंस को खूब भा रहा है. यही वजह है लोगों की जुबां पर उनका नाम न होकर डायरेक्टर ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का नाम है. उनकी आलोचना हो रही है. (फोटो साभारः Instagram)
'आदिपुरुष' में प्रभास श्रीराम के किरदार में हैं. प्रभास के अपॉजिट मेकर्स ने पहले अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) को अप्रोच किया था. दोनों की जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद है. लेकिन वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट कमिटमेंट की वजह से इसका हिस्सा नहीं बन पाईं.
मेकर्स ने फिर कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) को प्रभास के अपॉजिट कास्ट करने का फैसला किया और उन्हें सीता का रोल ऑफर करने पहुंचे. कीर्ति डील साइन करने ही वाली थीं कि उनके पास रजनीकांत के साथ काम करने ऑफर आया, तो उन्होंने 'आदिपुरुष' को मना कर दिया.
कीर्ति सुरेश और अनुष्का शेट्टी के मना करने के बाद मेकर्स ने अनुष्का शर्मा (Anushkha Sharma) को अप्रोच किया, लेकिन अनुष्का ने भी फिल्म को करने से मना कर दिया. वह बेटी वामिका को समय देना चाहती थीं और नेटफ्लिक्स से 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए करार कर चुकी थीं. (फोटो साभारः Instagram)
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आदिपुरुष के मेकर्स ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को भी अप्रोच किया था. मेकर्स कियारा के 'शेरशाह' और 'जुगजुग जीयो' वाले सिंपल और सादगी भरे किरदार से काफी इम्प्रेस थे.