जूनियर एनटीआर की 300 करोड़ की फिल्म में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री जान्हवी कपूर का कटेगा पत्ता?

नई दिल्ली : साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर (Jr Ntr,) दक्षिण भारत के काफी बड़े अभिनेता है। साउथ में उनका काफी क्रेज है। आरआरआर फिल्म के बाद जब से उनकी आने वाली फिल्में NTR30 की घोषणा की गई है ,तभी से उनके फैंस उनकी आने वाली फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। उनकी आने वाली फिल्म को देवरा (Devra) नाम दिया गया है। इस फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में अभिनेता जूनियर एनटीआर (Jr Ntr,) के अपोजिट लीड रोल में बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आने वाली हैं।
Also Read :GOLD PRICE UPDATE: दोस्त और भाभी की शादी तो फटाफट खरीदें सोना, जानें आज के भाव
इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म में एनटीआर के साथ सैफ अली खान में दिखेंगे। अब खबर सामने आ रही है की इस फिल्म में एक और अन्य अभिनेत्री की एंट्री होने वाली है। हम इस आर्टिकल में जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं उनका नाम है साईं पल्लवी (Sai Pallavi)।
Also Read : बच्चों को गिफ्ट करें ये Electric Scooters, बिना लाइसेंस कर सकते है राइड
खबरों की माने तो साईं पल्लवी (Sai Pallavi) जूनियर एनटीआर की फिल्मों में एक खास किरदार करते हुए नज़र आने वाली है। इस फिल्म के लिए साई पल्लवी को अपना किरदार पसंद आया है। जैसे ही साई पल्लवी के इस फिल्म से जुड़ने की खबर बाहर आई। पेन इंडिया इस फिल्म की चर्चा और भी बढ़ गई है।
Also Read : Investment Tips: अपने बच्चों के लिए सुनिश्चित करें सुरक्षित भविष्य, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश
साईं की भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और वह अपने हर किरदार को काफी संजीदगी के साथ निभाती है। इस वजह से उनका जुड़ना फिल्म के निर्माताओं के लिए भी मुनाफे का सौदा हैं। हालांकि साई पल्लवी का इस फिल्म से जुड़ने के बाद जान्हवी कपूर के लिए कंपटीशन बढ़ जाएगा।
Also Read : अब एसी बढ़ाने की झंझट खत्म, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आता है ये प्लांट
सई पल्लवी (Sai Pallavi) जहां साउथ इंडिया में नामी एक्सप्रेस है वही जान्हवी कपूर इन फिल्मों के जरिए अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं। जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की यह फिल्म 300 करोड़ के बजट में बन रही है और यह फिल्म कई भाषाओं में पैनइंडिया रिलीज की जाएगी।