डॉन 3: इस एक्ट्रेस के नाम के बाद डॉन की रोमा बनने का दावा, रेस हुई तेज

फैन्स ने की अपील
इस सत्र में शोभिता ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. जब एक यूजर ने उनसे कहा कि मैं आपको डॉन 3 में देखना पसंद करूंगा. तो इस पर शोभिता ने जवाब दिया, मैं रोमा से प्यार करती हूं. यह तो बिल्कुल सपना सच होने जैसा होगा. शोभिता ने कहा कि वह आने वाले समय में बेहतरीन एक्शन फिल्म और किसी पीरियड ड्रामा में काम करने का इरादा रखती हैं. शोभिता के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उनके कई फैन्स ने फरहान से डॉन 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट इस एक्ट्रेस को कास्ट करने की अपील की है. डॉन 2025 में आने वाली है और फरहान कह चुके हैं कि इस फिल्म के लिए अभी रणवीर सिंह के अलावा कुछ फाइनल नहीं है.
अभी है लंबा समय
डॉन 3 की शूटिंग 2025 के जनवरी में शुरू होने की खबरें हैं. ऐसे में तय है कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसों की नजर इस फिल्म में रोमा के रोल पर हैं. शाहरुख के साथ पिछली दो फिल्मों रोमा का रोल प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था. तय है कि जब तक फरहान फाइनल नाम अनाउंस नहीं कर देते, लगातार कई एक्ट्रेसों के नाम पर अटकलें लगती रहेंग. मेकर्स ने डॉन के रूप में रणवीर का पहला लुक 9 अगस्त को रिलीज किया था. हालांकि शाहरुख खान के फैन्स ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि रणवीर किसी हाल में शाहरुख की जगह नहीं ले पाएंगे.