नेपाल के बाद सिकंदर में बढ़ा विवाद, आदिपुरुष को लेकर थिएटर में बवाल, देखें वीडियो

Aadipurush Controversey: प्रभास और कीर्ति सेनन की फिल्म Aadipurush को लेकर आए दिन कोई ना कोई बवाल खड़ा हो रहा है। डायलॉग को लेकर मामला इतना बढ़ गया है कि अब मेकर्स ने इसके डायलॉग बदलने का फैसला किया है। लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म को लेकर आम जनता से लेकर नेता और कई एक्टिविस्ट गुस्से से लाल है। वहीं कुछ लोग तो मूवी के कुछ सीन्स को लेकर भी आपत्ति जाता रहे है कि जैसे आदिपुरुष फिल्म में दिखाया गया है वैसा रामायण में नहीं है।
नेपाल में सीता के जन्म के विवाद को लेकर वहां इस फिल्म पर रोक लगा दी गई है। लेकिन बाद में इस फिल्म को थियेटर में दिखाया गया लेकिन ‘ भारत की बेटी सीता ‘ वाले डायलॉग से भारत म्यूट कर दिया गया। लेकिन वहां नेपाल के मेयर ने हिंदी की कोई भी फिल्म दिखाने के लिए रोक लगा दी है। हालांकि नेपाल की सरकार ने इसपर आपत्ति जताई है। वहीं कई थिएटर से तोड़फोड़ की खबरें भी आ रही है।
दरअसल, हैदराबाद के एक थिएटर में इस फिल्म को 45 मिनट लेट शुरू किया गया तो गुस्साए लोगों ने थिएटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। दूसरी खबर भी हैदराबाद से ही है कि थिएटर की एक सीट पर हनुमान की तस्वीर रखी जानी थी, लेकिन इसके बावजूद वहां एक व्यक्ति बैठ गया जिसके बाद लोगों ने उसपर हमला कर दिया। इस फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
वहीं इन विवादों के बीच ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर Manoj Muntashir ने कहा कि मेकर्स ने कभी नहीं कहा कि वो फिल्म में रामायण को दिखाने जा रहे हैं।’आदिपुरुष’ तो केवल ‘रामायण से प्रेरित’ कहानी है। हालांकि अभी इस फिल्म से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है आखिर ये विवाद कहां जा कर थमेगा इस बार में फिलहाल कोई नहीं जानता। लेकिन इसको लेकर अब भी आलोचना जारी है।