Public Haryana News Logo

आम्रपाली और निरहुआ ने सनी देओल के सामने खूब ठुमके लगाए, रोमांस से उड़ा दिया इंटरनेट

 | 
Amrapali और Nirahua ने Sunny Deol के सामने लगाएं खूब ठुमके, रोमांस से हिला डाला इंटरनेट
 आम्रपाली- निरहुआ स्टेज डांस वीडियो: भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस कपल कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव नीरहुआ (निरहुआ) और आम्रपाली दुबे (आम्रपाली दुबे) का हाल ही में एक अवॉर्ड शो का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां इन दोनों की जोड़ी ने स्टेज पर आग लगा दी सनी देओल। यूट्यूब पर ये गाना काफी वायरल हो रहा है, जिसे सामने बैठे लोग देख खुश हो रहे हैं।

ऐसा पहली दफा नहीं जब किसी अवार्ड शो में ये जोड़ी महफिल लुटती हुई नजर आ रही हो। दरअसल, एक IBFA 2019 के अवार्ड शो के दौरान निरहुआ और आम्रपाली दुबे साथ में कई रीमिक्स गानों पर डांस करते हुए दिख रहे है।


जिसका ये वीडियो अब बहुत ही वायरल हो रहा है। जिसे देख लग नहीं रहा ये पुराना है। वीडियो में दोनों ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है। इस अवार्ड शो में कई दिग्गज बॉलीवुड कलाकार और हिंदी टीवी स्टार्स भी शामिल है। वीडियो में बॉलीवुड हीरो sunny Deol भी दिखाई दे रहे हैं।


आप इस वीडियो को Yashi Music World यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां पर इसे शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन बार देखा जा चुका है। कई लोग इस वीडियो को देख इनकी तारीफ के साथ भोजपुरी होने पर भी गर्व महसूस कर रहे है। यही वजह है आज आम्रपाली और निरहुआ को लोग दुनियाभर में जानते है और प्यार भी करते है।


हालांकि इनके एक साथ कई अवार्ड शो के कई डांस परफॉर्म वीडियो देखने को भी मिल जायेंगे। लेकिन फिलहाल ये वीडियो जो ट्रेंड कर रही है इसे देख हर कोई इनपर अपना प्यार दुलार लूटा रहा है। और इस वीडियो को दर्शको द्वारा खूब शेयर भी किया जा रहा है।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here