Public Haryana News Logo

अजमेर 92 ट्रेलर: बर्बाद 250 लड़कियों के रेप का है...2.45 मिनट का टेलीकॉम दहला दे देगा!

 | 
Ajmer 92 Trailer: मुद्दा 250 लड़कियों के रेप का है...2.45 मिनट का ट्रेलर दहला देगा दिल!
 

Ajmer 92 Movie: कहते हैं जिस्म पर लगे जख्म भर जाते हैं लेकिन जब रूह छलनी हो जाए तो दर्द मिटना नामुमकिन सा हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ था 1992 में जब अजमेर से आई एक खबर ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था. अब भी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी पर्दे पर आ रही है अजमेर 92 के नाम से. फिल्म का टीजर पहले आ चुका था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 45 सेकेंड की इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल भी दहल उठेगा.

खेला गया था ब्लैकमेलिंग और रेप का खौफनाक खेल

ये फिल्म एक सच्ची घटना पर है. 1992 में अजमेर में एक बड़े कांड का खुलासा हुआ था. जब सामने आया कि अजमेर की लड़कियों की न्यूड फोटो खींचकर लोगों ने उन्हें ब्लैकमेल किया और उन्हें वायरल करने का डर दिखाकर उनके साथ रेप किया. ये घिनौना खेल 1987 से 1992 तक चला और जब एक पत्रकार ने 92 में इसका खुलासा किया तो लोग डर के मारे सहम गए थे. कहा जाता है कि अजमेर की 250 लड़कियां इस गंदे खेल का शिकार बनी थीं. कुछ ने चुपचाप इसे सहा और कुछ ने सुसाइड कर लिया. हालांकि बाद में कुछ एक लड़कियों ने हिम्मत दिखाई, वो कोर्ट पहुंचीं और दोषियों को सजा भी हुई. 

कैसा है ट्रेलर
अब बात करें अजमेर 92 के ट्रेलर की तो जिस दर्द को उन लड़कियों ने तब झेला होगा उसे 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में बखूबी बयां किया गया है. कहानी को जिस सिरे में पिरोया गया है वो वाकई काबिले तारीफ है. जिसे देखने के बाद आपका दिल भी जरूर उस कांड को महसूस कर सिहर जाएगा. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं पुष्पेंद्र सिंह. अजमेर 92 इसी हफ्ते 21 जुलाई को रिलीज होगी. ये फिल्म ना सिर्फ जुर्म को बयां करती है बल्कि जुर्म के खिलाफ लड़ाई का हौसला भी देती है.    

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here