Movie prime

 सक्सेस स्टोरी: 14 साल की उम्र में बने करोड़पति, 2 बार यूपीएससी पास, अमिताभ बच्चन भी हुए फैन

 
 सक्सेस स्टोरी: 14 साल की उम्र में बने करोड़पति, 2 बार यूपीएससी पास, अमिताभ बच्चन भी हुए फैन
 

नई दिल्ली (Ravi Mohan Saini IPS). यूपीएससी परीक्षा के सफल उम्मीदवारों की कहानियां काफी रोचक होती हैं. किसी ने संघर्ष की अनोखी दास्तां लिखी होती है, कोई अपनी शादी तोड़कर सफल होता है, कोई बच्चों से दूर रहकर तैयारी करता है तो कोई फुल टाइम जॉब के साथ… इनमें से ज्यादातर में एक बात कॉमन होती है- सभी बचपन से ही काफी होशियार होते हैं (UPSC Success Story).

आईपीएस रवि मोहन सैनी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देखने वाला हर दर्शक उन्हें जानता है (Kaun Banega Crorepati). 2001 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जूनियर में शामिल होकर उन्होंने 1 करोड़ रुपये जीते थे. तब पूरे देश ने उनकी होशियारी का लोहा माना था (KBC Host). खुद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी उनके मुरीद हो गए थे (Amitabh Bachchan).

10वीं में चमकी किस्मत


रवि मोहन सैनी उस समय 10वीं में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तब उनकी उम्र सिर्फ 14 साल की थी. वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन से मुलाकात करने के लिए कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होना चाहते थे (Amitabh Bachchan). वहां हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के 15 कठिन सवालों के जवाब देकर वह कौन बनेगा करोड़पति जूनियर बन गए (Kaun Banega Crorepati Questions).

पिता से हुए प्रेरित


रवि मोहन सैनी अपने पिता से प्रेरित थे. उनके पिता नौसेना अधिकारी थे. रवि ने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. लेकिन वह सिर्फ डॉक्टर बनकर नहीं रहना चाहते थे. उनका गोल को सिविल सर्विस परीक्षा पास करना था (Civil Services Exam). यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था (UPSC Exam).

इंटर्नशिप के साथ बने IPS


रवि मोहन सैनी 2012 में यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास नहीं कर पाए थे. इसलिए 2013 में उन्हें भारतीय डाक विभाग के लेखा और वित्त सेवाओं वाले विभाग में सरकारी नौकरी के लिए चुना गया था (Sarkari Naukri). फिर साल 2014 में मेडिकल इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने फिर से यूपीएससी परीक्षा दी. इस बार ऑल इंडिया रैंक 461 के साथ वह पास हो गए. रवि गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

WhatsApp Group Join Now