Public Haryana News Logo

ICSE 10th Result 2023 Out:ICSE कक्षा 10वीं का परिणाम 2023 cisce.org पर घोषित किया गया

 | 

ICSE 10th Result 2023 Declared: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) यानी 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है| जो छात्र इस साल आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे अब सीआईएससीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce|org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं| इस साल आईसीएससी बोर्ड परीक्षा में 98|94% स्टूडेंट्स पास हुए हैं|

आईसीएसई (कक्षा 10वीं) की परीक्षा 27 फरवरी, 2023 को शुरू हुई और 29 मार्च, 2023 को समाप्त हुई| वहीं आईएससी (कक्षा 12वीं) की परीक्षा 13 फरवरी, 2023 से अंग्रेजी के पेपर I के साथ शुरू हुई थी और परीक्षा 31 मार्च, 2023 चली| छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं|

CISCE Result 2023 Direct Link Today: Check Live Updates

ICSE Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce|org पर जाएं|
स्टेप 2: होम पेज पर ICSE कोर्स सेलेक्ट करें|
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID  व कैप्चा कोड दर्ज करें|
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा|
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें|
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं|
ICSE 10th Result 2023: Direct Link to Check

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

cisce|org
results|cisce|org
results|nic|in
ICSE 10th Result on SMS: एसएमएस पर ऐसे चेक करें अपना स्कोर

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाएं| 
स्टेप 2: क्रिएट मैसेज में ICSE स्पेस देकर अपनी Unique Id टाइप करें
स्टेप 3: इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें| 
स्टेप 4: थोड़ी देर बाद रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा|

बता दें पिछले साल आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट 17 जुलाई 2022 को जारी किया गया था| कुल 2,31,063 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें 99|97% छात्र पास हुए थे| लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा था| लड़कियों का पास प्रतिशत 99|98% और लड़कों का पास प्रतिशत 99|97% रहा था| सीआईएससीई बोर्ड जल्द ही ISC 12th Result 2023 जारी करेगा| छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें|

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here