शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत; सेंसेक्स 110 अंक ऊपर, नज़र भी 18300 के पार
May 11, 2023, 09:49 IST
| 
Stock Market : शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 62000 के अहम स्तरों के पार पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 18300 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार की तेजी में IT स्टॉक्स सबसे आगे हैं. वहीं डॉ रेड्डीज के खराब नतीजों के चलते फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स 178 अंक ऊपर 61,940 पर और निफ्टी 49 अंक चढ़कर 18,315 पर बंद हुआ है.
Stock Market: BSE सेंसेक्स में तेजी
सेंसेक्स में TECH MAH का शेयर टॉप गेनर है. इसमें करीब 1 फीसदी की मजबूती है. जबकि नतीजों के बाद L&T का शेयर करीब 4 फीसदी फिसल गया है.