Movie prime

 नाथूसरी चोपटा: किसान बीमा की अंतिम तिथि फाइनल, प्रशासन ने जताई सहमति, प्रशासन ने दिया तारीख का लिखित पत्र.

 
 नाथूसरी चोपटा: किसान बीमा की अंतिम तिथि फाइनल, प्रशासन ने जताई सहमति, प्रशासन ने दिया तारीख का लिखित पत्र.
 किसानों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर आज उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे तहसील कार्यालय को पूरी तरह से बंद कर देंगे. इस मौके पर किसान नरेंद्रपाल दीवान, सारंग, राजकुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बीमा और मुआवजे के क्लेम की मांग को लेकर पिछले दो महीने से चल रहे किसान आंदोलन में सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत की अध्यक्षता में किसान मजदूर महापंचायत आयोजित करने का अहम फैसला लिया गया. किसानों ने नाथूसरी चौपटा तहसील कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया है
 
इसी के चलते आज प्रशासन ने हड़ताली किसानों को एक लिखित पत्र पहुंचाया है, जिसमें किसानों को 2022 बीमा क्लेम की तारीख दी गई है.
 
प्रशासन पत्र यहां देखें
प्रशासन पत्र यहां देखें
WhatsApp Group Join Now