Public Haryana News Logo

Delhi : लू के थपेड़े झेल रही दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश, जल्द राहत के आसार

 दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में अंधड़ के साथ पहले बूंदा बांदी हुई इसके बाद दिल्ली, नाेएडा, ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई। गुरुवार रात हुई बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। 
 | 
दिल्ली-NCR
 

मध्य दिल्ली के अधिकतर स्थानों, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलीं। तेज हवाएं चलने के साथ आसमानी बिजली कड़की।


बारिश और आंधी का था पूर्वानुमान

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 22।6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश और आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दोपहर या शाम के समय अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की भविष्यवाणी की थी।

अपने शहर से जुड़ी हर बड़ी-छोटी खबर के लिए

Click Here