Allu Arjun Arrest: इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे अल्लू अर्जुन बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं. 5 दिसंबर को फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद में प्रीमियर में महिला की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए सुपरस्टार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Allu Arjun Arrested:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की सक्सेस को एंजॉय ही कर रहे थे कि उनके गले एक बड़ी मुसीबत पड़ गई. जी हां, अल्लू अर्जुन के लाखों-करोड़ों फैंस के लिए बुरी खबर है कि उनको हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला उनकी फिल्म की प्रीमियर से जुड़ा है. दरअसल, 5 दिसंबर को फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद में प्रीमियर में महिला की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए सुपरस्टार को गिरफ्तार कर लिया है.
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन अपने घर के बाहर लोगों की भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं. उनके आप-पास परिवार के लोग और करीबी दोस्त नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर व्हाइट कलर की हुडी के साथ लोअर में चाय पीते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी से बात करते और उनके समझाते नजर आ रहे हैं, जो थोड़ी इमोशनल नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने हर किसी को इमोशनल कर दिया. फैंस इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.